श्री पंकज कुमार शर्मा

पंकज कुमार शर्मा का जन्म मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पालसोड़ा गाँव में हुआ | इनके पिता का नाम श्री सत्यनारायण शर्मा व माता का नाम श्रीमती ज्योतिदेवी शर्मा है | इनकी प्रारंभिक शिक्षा पालसोड़ा गांव में हुई । प्रारंभिक शिक्षा के बाद श्री महादेव शिशु गुञ्जन वेद संस्थान, बेगू से वेदमूर्ति श्रीधर जोशी गुरुजी से शुक्लयजुर्वेद माध्यन्दिन संहिता का अध्ययन कर श्रुतिस्मृति वेदविद्यालय, त्र्यम्बकेश्वर में श्री मधुर जोशी गुरूजी से क्रमान्त अध्ययन, वेदमूर्ति श्री पूरणचंद्र जोशी, वेदमूर्ति श्री गोविंदप्रसाद अधिकारी, वेदमूर्ति श्री विजय भालेराव, वेदमूर्ति प्रताप शर्मा से घनान्त व प्रातिशाख्यशिक्षादि ग्रंथों का अध्ययन किया । पंकज वर्तमान में शोधकार्य कर रहे हैं | पंकज आजीवन भारत तथा विदेशों में वेदविद्या का प्रचार-प्रसार व वैदिक संस्कृति का संवर्धन करना चाहते हैं |