भारतात्मा पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए हमें अत्यन्त प्रसन्नता है। सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ।
अष्टम भारतात्मा पुरस्कार वितरण समारोह कारसेवापुरम्, अयोध्या, उत्तरप्रदेश में दिनाङ्क ०५ सितम्बर २०२५ को आयोजित किया गया।
भारतात्मा पुरस्कार – विजेता
वेदमूर्ति श्री आर॰ चन्द्रमौलि श्रौतिजी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री स्वामी श्री योगी आदित्यनाथजी महाराज के करकमलों से भारतात्मा आदर्श वेदाध्यापक पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
 
वेदमूर्ति श्री नारायणलाल शर्मा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री स्वामी श्री योगी आदित्यनाथजी महाराज के करकमलों से भारतात्मा उत्कृष्ट वेदविद्यार्थी पुरस्कार प्राप्त करते हुए।






 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	 
		
	