संस्था – श्री शंकर गुरुकुल वेद पाठशाला

संस्थापक – श्री आर. वेंकटराम घनपाठीजी

स्थापना – वर्ष-१९८४

पता नाम – श्री शंकर गुरुकुल वेद पाठशाला का शुभारम्भ वर्ष-1984 में काञ्ची कामकोटि पीठ के श्री परमाचार्यजी की कृपा से भाष्यरत्न एवं भारतात्मा वेदार्पित जीवन पुरस्कार-19 से विभूषित श्री आर. वेंकटराम घनपाठीजी द्वारा किया गया।

वेंकटरामजी गुरूजी ने तीन विद्यार्थियों के साथ स्वनिवास गृह में परम्परागत श्रुति परम्परानुसार वैदिक शिक्षण प्रणाली के विस्तार हेतु इस पाठशाला की स्थापना की।

यह पाठशाला देश की प्रतिष्ठित एवं सभी शंकराचार्यों और मठों से सम्मानित है. पाठशाला के शाताधिक विद्यार्थी आज देश के विभिन्न भागों में वेदसेवा में संलग्न हैं ।

श्री शंकर गुरुकुल वेद पाठशाला को उत्तम वेदाध्यापनकार्य के लिए भारतात्मा अशोकजी सिंघल वेद पुरस्कार-२०२०  के उत्तम वेद विद्यालय पुरस्कार से अलङ्कृत किया गया।